कोटडी में उमराह जाने वालों का दरगाह में किया स्वागत

X
By - vijay |19 Aug 2025 5:33 PM IST
कोटडी। उपखंड मुख्यालय स्थित हजरत रहमत अली शहंशाह पाल वाले बाबा के दरगाह पर उमराह मक्का-मदीना की यात्रा पर जाने वाले जत्थे का विशेष दस्तारबंदी और गुलपोशी कर स्वागत किया गया। दरगाह शरीफ में चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए, जबकि खादिम भूरेशाह मेवाती द्वारा फातिहा कलाम पढ़ा गया।
इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उमराह यात्रा के लिए रवाना होने वाले यात्रियों का स्वागत किया और देश में अमन-चैन तथा सभी में भाईचारे की दुआएं मांगी। उमराह जाने वालों में मुबारक हुसैन मेवाती, शमीम बानो मेवाती, अजीज मोहम्मद मेवाती और जमीला बानो मेवाती शामिल थे।
इस अवसर पर हाजी बाबू खान मेवाती, रफीक मोहम्मद, पीरु मोहम्मद, हसन खा मेवाती, लियाकत हुसैन बिसारती, सादिक बिसायती, ज़हिर पठान, अफरोज मेवाती, जाकिर मेवाती सहित अनेक गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहे।
Next Story
