सूने मकान को बनाया निशाना, दो रातों से चोरों का आतंक

भीलवाड़ा। बिजौलिया कस्बे के वार्ड 7 में सोमवार रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। वारदात के समय मकान मालिक कमरुद्दीन बुकड़िया जयपुर गए हुए थे।
चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे का दरवाजा तथा अलमारी तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया। उन्होंने पलंग के अंदर रखे सामान की भी तलाशी ली और करीब 30 हजार रुपए नकद सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय मकान में कोई नहीं था और घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कुछ दिनों से खराब पड़े थे, जिससे वारदात रिकॉर्ड नहीं हो सकी।
घटना की सूचना पर एसएचओ लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर टीम गठित की। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी मोहल्ले में रविवार रात भी चोरी की वारदात हुई थी। परमेश्वर धाकड़ के घर में चोर रसोई की खिड़की से अंदर घुसे और बैग चुरा लिया। साथ ही बाइक ले जाने की कोशिश की, लेकिन आहट से घरवाले जाग गए जिससे चोर भाग निकले।
लगातार दो रातों से हो रही चोरी की घटनाओं से मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
