खेतों में जारी है पटवारियों का गिरदावरी रिपोर्ट कार्य

खेतों में जारी है पटवारियों का गिरदावरी रिपोर्ट कार्य
X

भीलवाड़ा (भैरूलाल गुर्जर)। बेरा व रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत के राजस्व ग्रामों में इन दिनों पटवारी गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के कार्य में जुटे हुए हैं। भीषण गर्मी और मक्के की फसल व घास में जहरीले जीव-जंतुओं के खतरे के बावजूद राजस्वकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।

पटवारी अक्षय कुमार जीनगर ने बताया कि वे पिछले 20 दिनों से गिरदावरी कार्य कर रहे हैं। अब तक 10% खातेदारी भूमि व संपूर्ण सरकारी जमीन की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। हालांकि, 90% खातेदारी भूमि की गिरदावरी अभी शेष है। उन्होंने बताया कि मुख्य समस्या एप का सर्वर डाउन होना है, जिससे रिपोर्ट लॉगिन नहीं हो पा रही और प्रतिदिन केवल 40 से 50 खसरे ही पूरे हो पा रहे हैं।

गिरदावर शिवकुमार सोनी और पटवारी अक्षय कुमार जीनगर बुधवार को जब राजस्व ग्राम बेरा के खेतों में पहुंचे, तो कई खेतों के दरवाजे बंद मिले। उन्हें खेतों के गेट पर चढ़कर अंदर जाना पड़ा। किसानों की अनुपस्थिति और खेतों में लगे ताले भी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

एक खेत में गिरदावरी करते समय पटवारी अक्षय कुमार के पास से एक जहरीला सांप गुजर गया, जिससे डर का माहौल बन गया, परंतु वे डटे रहे और सावधानीपूर्वक कार्य करते रहे।

पटवारी जीनगर ने किसानों से आग्रह किया है कि गर्मी के मौसम में खेतों में विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि इन दिनों जहरीले जीव-जंतु अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। खेतों में कार्य करते समय पूरी सतर्कता रखें।

Tags

Next Story