यक्षणी माता मंदिर में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा। जिले के मांडल कस्बे स्थित ऐतिहासिक यक्षणी माता मंदिर में हुई चांदी के छत्र की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर से छत्र चुराने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गलायी हुई चांदी भी बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी देवी लाल पुत्र कालू सिंह रावत निवासी गणेशपुरा, थाना क्षेत्र राशमी को गिरफ्तार किया गया है। 20 जून को यक्षणी माता मंदिर की मूर्तियों पर लगे चांदी के छत्र चोरी हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की स्पष्ट पहचान हो गई। इसके आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मंदिर से चांदी के छत्र चुराकर उन्हें गलाकर बेचने की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। साथ ही चोरी की वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश भी जारी है।

Tags

Next Story