नेशनल हाईवे पर वाहनों की सघन जांच, कई चालान काटे

नेशनल हाईवे पर वाहनों की सघन जांच, कई चालान काटे
X

फुलियां कलां (राजेश शर्मा)। यातायात परिवहन के दौरान नेशनल हाईवे एनएच 148D पर अरवड़ चौकी प्रभारी गोपाल लाल द्वारा कनेछन चौराहा मार्ग पर आने-जाने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहन चालकों के चालान काटे गए।

चौकी प्रभारी गोपाल लाल ने बताया कि यह कार्रवाई यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। इस दौरान मौके पर पुलिस जवान रामकुमार, तेजपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Next Story