शहर में गणेश मंदिर और बिगोद में जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ, लोगों में रोष

भीलवाड़ा (हलचल)। चोरों ने एक बार फिर दो मंदिरों को निशाना बनाकर यह साफ कर दिया कि उनमें अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। इस बार चोरों ने शहर में नेहरू रोड पर गणेश मंदिर जबकि बीगोद कस्बे में दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाया। दोनों ही मंदिरों से चरों ने हजारों रुपए की नकदी के साथ ही 2 किलो से ज्यादा चांदी के जेवर चुरा लिए। इन वारदातों को लेकर श्रद्धालुओ के साथ ही जैन समाज में रोष व्याप्त है। उधर, पुलिस ने दोनों ही प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
सुभाष नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू रोड पर स्थित रोकडिया गणेश मंदिर पर बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने गणेश मंदिर और संतोषी माता मंदिर के दान पात्र चुरा लिए। इन दानपात्रों में करीब ₹15000 की नकदी थी। चोरी की रिपोर्ट वीएसपी नगर निवासी प्रेम प्रकाश ने सुभाष नगर थाने में दर्ज करवाई है।
इसी तरह अन्य वारदात जिले के बीगोद कस्बे के आगाल मोहल्ले में स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई। दिगंबर जैन समाज बीगोद के अध्यक्ष विमलकुमार जैन ने बताया कि जैन मंदिर बुधवार दोपहर 12 से शाम 6 बजे के बीच सुना और दर्शन के लिए खुला था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर करीब 2 किलो से ज्यादा चांदी से निर्मित एक छत्र, आधा दर्जन अष्ट प्रतिहारय और पांच पंचमेरु चुरा लिए। जैन में बताया कि चोरी का पता गुरुवार सुबह 6:15 बजे उस वक्त चला, जब वे पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे। भगवान के जेवर गायब मिलने पर समाज़न के साथ ही बीगोद थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू की। साथ ही विमल जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया गया की वारदात क लेकर जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। समाजजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा करने की मांग की है।
