भीलवाड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, सत्यम कॉम्प्लेक्स रोड पर चला नगर निगम का बुलडोजर

भीलवाड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, सत्यम कॉम्प्लेक्स रोड पर चला नगर निगम का बुलडोजर
X

भीलवाड़ा। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने शुक्रवार को सत्यम कॉम्प्लेक्स रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए टीन शेड और छोटी दीवारों को तोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जनसंपर्क पोर्टल पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से सड़क पर कब्जा करने की शिकायत की थी, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही थी। नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पहले दुकानदारों को हटाने की चेतावनी दी, इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जनसंपर्क पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Tags

Next Story