त्योहारों में संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन, भीलवाड़ा के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा

भीलवाड़ा हलचल । दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर संतरागाछी (पश्चिम बंगाल) से अजमेर (राजस्थान) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसे भीलवाड़ा के रास्ते चलाया जाएगा और ये इसका 35 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
यह विशेष ट्रेन 22 सितंबर से 17 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 10-10 ट्रिप करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया की ट्रेन संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल: हर सोमवार शाम 7 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और बुधवार दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेगी। (22 सितंबर से 24 नवंबर तक)
ट्रेन संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल: हर गुरुवार रात 11:40 बजे अजमेर से रवाना होगी और शनिवार शाम 4 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। (25 सितंबर से 27 नवंबर तक)
इस ट्रेन का ठहराव खड़कपुर, टाटानगर, रांची, डालटनगंज, कटनी, सागर, गुना, बारां, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद समेत कई स्टेशनों पर रहेगा।
20 डिब्बों की संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 12 सेकंड स्लीपर, 04 सामान्य कोच और 02 गार्ड डिब्बे होंगे। यानी आरक्षित और सामान्य—दोनों तरह के यात्रियों को इसमें सफर की सुविधा मिलेगी।
