राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा मांडल के चुनाव सम्पन्न

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) रविवार को चुनाव अधिकारी विनीत कुमार शर्मा एवं पर्यवेक्षक लोकेश आसोपा की उपस्थिति में महात्मा गांधी रा उ मा वि मांडल मे राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा का निर्वहन कर रहा है जिसमें अधिक से अधिक शिक्षकों की समस्याओं का संगठन के माध्यम से समाधान करवाने का प्रयास रहता है साथ ही इस संघ में राष्ट्रीय विचारधारा के तहत कार्य किये जाते है। पर्यवेक्षक लोकेश आसोपा ने कहा कि मांडल के चुनाव की यह विशेषता रही है कि यहां हर बार सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न होते है । वोटिंग करने की आवश्यकता न के बराबर रहती है। इस बार भी सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष उदय शंकर सोनी को पुनः मनोनीत किया जो एक अच्छा पहलू है उन्होंने बताया कि आज हुए चुनाव में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर उदयशंकर सोनी , मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष परेश तिवाड़ी , सभाअध्यक्ष बालमुकुंद सुखवाल,उप सभाध्यक्ष चैनसुख टेलर महिला मंत्री आशा बैरवा ,उपाध्यक्ष महिला ममता वैष्णव , व उपाध्यक्ष किशन लाल भंडिया व हरीश भादू अध्यापक सदस्य हरिशंकर माली, प्रबोधक कैलाश चंद्र शर्मा, पंचायत समिति शिक्षक विष्णु नारायण सारस्वत वरिष्ठ अध्यापक कमलेश कुमार सोनी प्राध्यापक सत्यनारायण माली प्रधानाचार्य बद्रीलाल डाकोत संस्कृत शिक्षा सदस्य मीना सोनी महिला शिक्षक रामकन्या खटीक शारीरिक शिक्षक राजकुमार बिड़ला पुस्तकालय अध्यक्ष रजनी मीणा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर उपशाखा क्षेत्र से बद्री लाल डाकोत, सत्यनारायण माली, हरीशंकर माली, चैनसुख टेलर रमेश बलाई , दिनेश भंडीया, राधेश्याम मीणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Next Story