ग्रामीणों से झगड़ा कर भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा, देसी पिस्टल और ग्लैंजा कार जब्त

ग्रामीणों से झगड़ा कर भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा, देसी पिस्टल और ग्लैंजा कार जब्त
X



भीलवाड़ा। कोटडी गांव में ग्रामीणों से झगड़ा करने के बाद कार से भाग रहे दो लोगों को पुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से देसी पिस्टल के साथ एक खाली मैगजीन और ग्लैंजा कार जप्त की है।

पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया कि 23 अगस्त को थाने पर कोटडी गांव में झगड़े की सूचना मिली। इस पर सहायक उप निरीक्षक जमनालाल पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे । जहां गांव वालों ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति बैठे हैं, जो गांव वालों से झगड़ा कर पिथास गांव की ओर गए हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने कोटडी गांव के बाहर भीलवाड़ा रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान आई एक सफेद रंग की ग्लैंजा कार को पुलिस ने रोका, जिसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। पुलिस को देखकर दोनों कार से उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने पकड लिया। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने खुद को अखेपूरा, थाना मांडल निवासी नारायण 29 पुत्र शंकर लाल जाट और गोपाल लाल उर्फ राहुल 22 पुत्र रामेश्वर लाल जाट बताया। इस कार पर पीछे नंबर प्लेट लगी थी, जबकि आगे नंबर प्लेट नहीं थी। शंका होने पर कार की तलाशी ली तो कार में पिस्टल मय मैगजीन मिली । चेक करने पर मैगजीन खाली थी। पुलिस ने पिस्टल और मैग्जीन के साथ ही कार को जप्त कर नारायण व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस अब इन दोनों से पिस्टल की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित गोपाल जाट के खिलाफ पहले से ही मांडल थाने में मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के दो, जबकि नारायण के खिलाफ मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी कासौटिया के साथ सहायक उप निरीक्षक जमनालाल, सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पारसमल, कांस्टेबल कांस्टेबल राजेश, दीपक, भारत सिंह, जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, जगदीश और अनिल कुमार शामिल थे।

Tags

Next Story