रामदेव जयंती पर श्रद्धालुओं को किया स्वागत

रामदेव जयंती पर श्रद्धालुओं को किया स्वागत
X



भीलवाड़ा।

यूथ घोसी एसोसिएशन की ओर से घोसी मोहल्ला, जवाहर नगर में बाबा रामदेव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का माला, पगड़ी पहनाकर और फूल भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बाबा रामदेव के जयकारे लगाए और शोभायात्रा में भाग लिया। माहौल भक्तिमय और उत्साह से भरा हुआ रहा।

यूथ घोसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा रामदेव का जीवन समानता, भाईचारे और समाज सेवा का प्रतीक रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में प्रेम और सद्भाव फैलाया जा सकता है।

कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एक साथ शामिल हुए और आपसी भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजकों ने कहा कि यही बाबा रामदेव का असली संदेश है—धर्म और जाति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा करना।

Next Story