रायपुर में बाबा रामदेव महाराज की प्रतिमा स्थापना व हवन यज्ञ सम्पन्न

रायपुर में बाबा रामदेव महाराज की प्रतिमा स्थापना व हवन यज्ञ सम्पन्न
X

भीलवाड़ा। सालवी समाज के तत्वावधान में रायपुर में लोकदेवता बाबा रामदेव महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं हवन यज्ञ का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस अवसर को ऐतिहासिक बना दिया।

पूरे आयोजन के दौरान वातावरण भक्ति गीतों और जयकारों से गूंज उठा। प्रतिमा स्थापना के बाद हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

इसी कड़ी में रायपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाबा रामदेव का विशाल जुलूस भी निकाला गया। ढोल-नगाड़ों, डीजे और भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालु नाचते-गाते बाबा की जयकारा लगाते आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हर उम्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इधर, शुक्ल पक्ष दूज के अवसर पर क्षेत्र के कई गांवों से श्रद्धालु कपड़े का निसान और बाबा का घोड़ा लेकर मियाला स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए। हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में भक्तों के जुटने की संभावना है।

Next Story