बेरा में भादवी दूज पर पारंपरिक मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बेरा (भैरूलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा के निकट स्थित मंगिया नाडा देवता स्थल पर भादवी दूज के अवसर पर पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से भरा गया, जिसमें आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए।
मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। मिठाई, खिलौने, चूड़ी और अन्य घरेलू वस्तुओं की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। बच्चों और बच्चियों ने झूले और चकरी पर खूब आनंद लिया। मेले में मनोरंजन और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
पुजारी राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि रविवार की शाम को मंगिया नाडा देवस्थान पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से भगवान की आराधना की। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता दर्शन के लिए लगा रहा।
यह एक दिवसीय मेला है, जो पिछले 20 वर्षों से निरंतर भरता आ रहा है। पहले यहां भोपाजी घीसा जी सातूर गुर्जर नानपुरा द्वारा पूजा-अर्चना की जाती थी, और उन्हीं की पहल से यह मेला प्रारंभ हुआ था। तभी से यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है।
इस मेले में बेरा, छांगों का खेड़ा, नानपुरा, डोडवानियों का खेड़ा, इंदिरा कॉलोनी सहित कई आस-पास के गांवों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं और इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्य अर्जित करते हैं।
