माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव में सोपरिया अध्यक्ष निर्वाचित

माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव में  सोपरिया अध्यक्ष निर्वाचित
X

भीलवाड़ा (हलचल)। माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव में युवा नेतृत्व को बढ़ावा मिला है। रविवार को हुए चुनाव में सत्यनारायण सोपरिया ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की।

संस्थान के संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि समाज के छात्रावास स्थल पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु चुनाव कराए गए। तीनों पदों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे।

🔹 अध्यक्ष पद – सत्यनारायण सोपरिया

🔹 उपाध्यक्ष पद – दिनेश मोरी

🔹 सचिव पद – दिनेश रागासिया विजय हुए।

चुनाव कमेटी अध्यक्ष श्यामलाल जजावरा के संचालन में सम्पन्न इस मौके पर पूर्व पार्षद ओंकार माली, नंदलाल माली, बंसीलाल माली, योगेश गहलोत, मथुरालाल माली, पूसालाल माली, राजकुमार माली, मदन सोपरिया, कालू सोपरिया, कन्हैयालाल बुलीवाल, मिट्ठूलाल माली सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समाज के वरिष्ठजनों ने विजयी प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद विजय जुलूस भी निकाला गया।

Next Story