प्रयागराज के महंत बलवीरगिरी महाराज ने किया श्री शिव महापुराण कथा पोस्टर का विमोचन

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में पहली बार होने जा रही श्री शिव महापुराण कथा (9 से 15 सितम्बर) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में कथा का पोस्टर विमोचन प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमानजी मंदिर के महंत बलवीरगिरी महाराज ने किया।
इस अवसर पर महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महंत बलवीरगिरी महाराज ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “भीलवाड़ा के भक्तों की गहन आस्था और भावनाओं से यह ऐतिहासिक कथा सफलतापूर्वक सम्पन्न होगी।” उन्होंने कहा कि महंत बाबूगिरी महाराज की प्रेरणा से भीलवाड़ा में निरंतर भव्य धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, जो सनातन संस्कृति को मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं।
कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने तैयारियों की जानकारी दी। वहीं समिति की ओर से महंत बलवीरगिरी महाराज का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया गया। अभिनंदन करने वालों में गजानंद बजाज, चितवन व्यास, मधु शर्मा, नैना व्यास सहित कई भक्तगण शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया।
