सीएम भजनलाल शर्मा के आसींद दौरे की तैयारी शुरू, कलेक्टर सिंधु ने लिया जायजा

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी आसींद दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दौरे में सीएम करीब 48 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
सोमवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधुऔर आसींद विधायक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को साफ-सफाई, यातायात, मंच व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गए।
शिलान्यास व लोकार्पण होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
आसींद कस्बे में पेयजल परियोजना
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सड़क निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य
सरकारी विद्यालयों में भवन विस्तार व मरम्मत कार्य
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सुदृढ़ीकरण
नालों व सीवरेज लाइन के सुधार कार्य
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने वाली योजनाएं
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इन परियोजनाओं से आसींद क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्साह है।
