श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, श्रद्धालु भावविभोर

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Aug 2025 11:34 AM IST
बेरा (भेरूलाल गुर्जर)। क्षेत्र के लांगरों का खेड़ा ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है, जो 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। कथा का आयोजन चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। कथा का समय प्रतिदिन दो सत्रों में रखा गया है, प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक। कथा का वाचन पूज्य गुरुदेव कृष्ण जी शास्त्री द्वारा किया जा रहा है।
कथा के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धा से सराबोर वातावरण में श्रीकृष्ण की रासलीला का वर्णन हुआ, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा के माध्यम से पूज्य शास्त्रीजी ने धर्म, भक्ति और जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस आयोजन का संयोजन समस्त ग्रामवासी लंगरों का खेड़ा द्वारा किया जा रहा है, जो श्रद्धा और समर्पण की मिसाल बन रहा है।
Next Story
