दिन-दहाड़े हाईवे पर बजरी माफिया का आतंक!,नंबर प्लेट गायब, ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़त
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के आमली ग्राम के पास बागोर-गंगापुर मेगा हाईवे इन दिनों बजरी माफिया के लिए “तेज रफ्तार अड्डा” बन चुका है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे आमली टंकी चौराहे पर एक ट्रैक्टर बजरी से ठसाठस भरा इतनी बेखौफ रफ्तार में निकला, मानो पुलिस, नाके और नियम—सब इनके लिए मजाक हों।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रोज रात 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बिना नंबर प्लेट वाले बजरी ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़ते हैं। इन वाहनों पर न तो कोई पहचान चिह्न होता है और न ही इनकी रफ्तार पर रोक। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क पर हादसा हो जाए, तो बिना नंबर वाले इन ट्रैक्टरों की पहचान करना तक मुश्किल होगा।
प्रशासन की चुप्पी और पुलिस की निष्क्रियता से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं—क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है, बजरी माफिया के लिए नहीं?
