मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला उदयपुर का शांताराम गिरफ्तार

मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला उदयपुर का शांताराम गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन । मादक पदार्थ की सप्लाई करने के आरोप में मंगरोप पुलिस ने उदयपुर जिले के शांताराम गमेती को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बीते छह माह से आरोपित को ढूंढा जा रहा था।

मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश व एएसपी पारस जैन के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने मादक पदार्थ सप्लाई के आरोप में उदयपुर के बेकरिया थाने के गुर्रा बोडली निवासी शांताराम 30 पुत्र चुनाराम गमेती को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह आरोपित छह माह से फरार था। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के साथ दीवान बाबुलाल, कांस्टेबल भगवान, धोलाराम व जितेंद्र ने अंजाम दिया।

यह था मामला

तत्कालीन मंगरोप थाना प्रभारी आरपीएस प्रोबेशर शिवा शर्मा ने 31 मार्च 2025 को नाकाबंदी के दौरान बाइक पर तस्करी कर ले जाया जा रहा 5 किलो गांजा बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मामले में अग्रिम अनुसंधान पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया के जिम्मे किया गया। कासोटिया ने चित्तौडग़ढ़ के एक युवक को गांजा सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस सप्लायर ने यह गांजा शांताराम गमेती के द्वारा सप्लाई करना स्वीकार किया। इस बीच, शिवा शर्मा का तबादला होने से यह फाइल पुन: मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा को सौंप दी थी। थाना प्रभारी मीणा ने मुख्य सप्लायर शांताराम गमेती को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story