गुरला शुभ मुहूर्त में की गणपति बप्पा की स्थापना , लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे

गुरला शुभ मुहूर्त में की गणपति बप्पा की स्थापना , लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे
X


गुरला :-( बद्री लाल माली ) गुरला कारोई गाडरमाला भुणास सहित अन्य कई गांवों में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई, 10 दिनों तक घरों व चौराहे पर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जायेगी । वही डांडिया की खनक सुनाई देगी हैं, गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में घरों में गणपति बप्पा की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना, आरती कर भगवान को लड्डू का भोग लगाया तथा गणपति बप्पा से घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की । ढेलाणा में भी गणपति बप्पा की स्थापना की, गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों का जयघोष किया ।

Next Story