शर्मा जर्मनी में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल ,हृदय रोग पर देंगे व्याख्यान

शर्मा जर्मनी में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल ,हृदय रोग पर देंगे व्याख्यान
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कांत शर्मा हैदराबाद के नोवाटिरस क्लीन बोल्ड फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं । जो स्पेन की राजधानी में मेट्रिड में 29 से 30 अगस्त तक पूरे विश्व के डॉक्टर एवं फार्मेसी से संबंधित कॉन्फ्रेंसौ में भाग लेंगे 1 सितंबर को अपना प्रेजेंटेशन एलडीएल, कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग से संबंधित समस्याओं एवं अनुसंधान पर देंगे । जर्मनी के फ्रैंक फर्ट में फार्मेसी से संबंधित सदस्यों से भी मिलेंगे। कांत शर्मा कोटडी के निवासी हैं । इससे क्षेत्र के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।

Next Story