ग्रीनवैली विद्यालय में "गणेश चतुर्थी उत्सव" बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय में "गणेश चतुर्थी उत्सव" बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया l
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया ने गणेश वंदना एवं मंगलाचरण के साथ "गणपति बप्पा "की प्रतिमा को विधिवत पूजाअर्चना एवं दीप प्रज्जवलित करके की l
विद्यार्थियों ने सुंदर नाटिका, भजनों एवं कविताओं के माध्यम से भगवान श्री गणेश के जीवन आदर्शों की झांकी को प्रस्तुत किया l विद्यार्थियों में गुंजन समलोट एवं जिया पारीक ने अपनी भाव भंगिमाओं एवं नृत्य मुद्राओं से सभी को मंत्रमुग्ध एवं भाव विभोर कर दिया और सुश्री श्री गोयल और चारवी माहेश्वरी ने मंगलमूर्ति विनायक जी की महिमा का गुणगान किया, साथ ही विद्यार्थियों को "गणेश चतुर्थी "के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया गया और उन्हें बताया कि "गणपति" केवल विघ्नहर्ता ही नहीं ,बल्कि ज्ञान, विवेक ,बुद्धि और नई ऊंचाइयों के प्रतीक हैं l गणेश जी की तरह हमें विवेकशील और अनुशासित बनने का हृदय स्पर्शी संदेश दिया है l
विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला, साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमारी आस्था, संस्कार और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी की भावनाओं को जागृत करते हैं l यह उत्सव विद्यार्थियों के लिए आनंद ,शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम साबित हुआ l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को "गणेश चतुर्थी" की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी l ग्रीनवैली विद्यालय परिवार ने पर्यावरणीय संरक्षण का मार्मिक संदेश देते हुए मिट्टी से बनी मूर्तियों के प्रयोग और विसर्जन के लिए अनुकूलन उपाय अपनाने का विद्यार्थियों से संकल्प एवं शपथ ली l
