हाथी भाटा चौराहे पर सड़क पुलिया निर्माण से बढ़ रही परेशानी, बड़ा हादसा

हाथी भाटा चौराहे पर सड़क पुलिया निर्माण से बढ़ रही परेशानी, बड़ा हादसा
X


भीलवाड़ा। उदलियास के हाथी भाटा चौराहे पर सड़क पुलिया निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह पुलिया के पास एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। घायल को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा न होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़े वाहनों के फंसने से घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहता है, जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया का कार्य जल्द पूरा कराया जाए और सड़क पर उचित ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि हादसों पर रोक लग सके और लोगों को राहत मिले।

Next Story