युवक व अधेड़ की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। संदिग्ध वस्तु के सेवन से एक युवक, जबकि अचानक तबीयत बिगडऩे से अधेड़ की मौत हो गई।

सदर थाने के दीवान जयप्रकाश ने बताया कि पालड़ी पुलिया के पास एक युवक ने संदिग्ध वस्तु का सेवन कर लिया। इससे तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। युवक का नाम विजय सिंह 24 बताया गया है।

उधर, एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार मंडपिया निवासी गोपाल 57 पुत्र नारु भील की कल्याणपुरा क्षेत्र में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।

Next Story