सोशल मीडिया पर ’ विद्यालयों में अवकाश संबंधी’ वायरल फर्जी लेटर का जिला प्रशासन ने किया खंडन

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Sept 2025 3:03 PM IST
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी शरारती तत्व द्वारा सरकारी व निजी विद्यालयो में सोमवार, 1 सितम्बर का अवकाश घोषित किये जाने संबंधी वायरल हो रहा लेटर पूर्णतः फर्जी एवं भ्रामक है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। फर्जी सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस के माध्यम से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित अप्रमाणिक सूचनाओं पर ध्यान न दें और केवल जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (पीआरओ) द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
Next Story
