द्वारिका कॉलोनी सामुदायिक भवन में टला बड़ा हादसा, छत से गिरा प्लास्टर, लोग दहशत में भागे

X

भीलवाड़ा (हलचल)। शहर के द्वारिका कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक सामाजिक समारोह चल रहा था कि अचानक छत से प्लास्टर गिरने लगा। अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, जवाहर नगर निवासी एक परिवार का सामाजिक कार्यक्रम भवन में आयोजित था। अचानक छत से प्लास्टर नीचे गिर पड़ा। उपस्थित लोग घबराकर बाहर भागे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सामुदायिक भवन अब जर्जर हो चुका है। छत में लगी सरिया तक साफ दिखाई दे रही है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद नगर विकास न्यास की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार ने जर्जर भवनों की सूची बनाकर उन्हें सुरक्षित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन द्वारिका कॉलोनी भवन की मरम्मत अब तक नहीं हुई।


Next Story