कोटडी जाने वाले पदयात्रियों को निशुल्क रुद्राक्ष वितरण

By - भारत हलचल |1 Sept 2025 11:53 PM IST
भीलवाड़ा: आगामी जलझूलनी ग्यारस के उपलक्ष में कोटडी कस्बे में श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। कोटड़ी श्याम से पैदल आने वाले यात्रियों को सदर थाने के समीप पावागढ़ महाकाली धाम सुवाणा पर जगत कल्याण धाम की ओर से निशुल्क मां शक्ति रुद्राक्ष वितरित किए जाएंगे।
महंत श्री महाकाली बाबा ने बताया कि पावागढ़ महाकाली धाम (कालिका आश्रम, कोटा रोड, भीलवाड़ा) पर हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु माता शक्ति की भक्ति में डूबकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर सकेंगे।
-
Next Story
