महुआ खुर्द के तेजाजी मेले में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

महुआ खुर्द के तेजाजी मेले में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
X

मांडल (सोन‍िया सागर) । भीलवाड़ा में आज तेजा दशमी मनाई जा रही है बनेड़ा थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तेजाजी महाराज के देव स्थल महुआ खुर्द के मेले में भारी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. दशमी के दिन लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस है.

गांव-गांव, गली-गली तेजाजी के थान-मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना हो रही है वही मंदिर परिसरों पर विशेष आकर्षक सजावट की गई हैं पुजारी पूरणमल जाट ने कहा कि लौड़ा महुआ में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें खाने पीने की सामग्री , खिलौने घरेलू सामग्री सहित इत्यादि सामानों की दुकान सजी हुई हैं और मनोरंजन के लिए गगन चुंबी डॉलर एवं चक्करी, ड्रैगन झूले, जंपिंग रोल भी लगे हुए है वही सुरक्षा की दृष्टि से बनेड़ा थाने का मौके पर जाप्ता तैनात किया गया है , वही मंदिर प्रांगण में तीसरी नजर से नजर बनाई हुई हैं ।

वही इस बार सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के दर्शन करने सोशल मीडिया सेलिब्रेटी एवं राष्ट्रीय हिन्दू भोज सेना अध्यक्ष गो भक्त गोपाल गुर्जर भी उपस्थित हैं। वही उनके साथ सेल्फी लेने वाले लोगों का तांता लगा हुआ हैं, गुर्जर ने अपने समर्थकों ओर शुभचिंतकों से कहा कि उन्हें अपने मात पिता की सेवा के साथ गो सेवा करने का आज के दिन प्रण लेने के साथ ही सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जीवन दर्शन से अपने जीवन को उन्नत बनाना चाहिए गौ सेवा ही परम सेवा का आनन्द मात्र है ।

वही पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट ने भी सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की तेजा दशमी पर सभी भक्त जनों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वीर तेजा जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और उन्नति का वास हो, यही मंगलकामना है ।

Tags

Next Story