गुरलां में तेजा दशमी पर वीर तेजाजी महाराज की डिजे संग भव्य शोभायात्रा, जयकारों और भक्ति में झूमे श्रद्धालु

गुरलां में तेजा दशमी पर वीर तेजाजी महाराज की डिजे संग भव्य शोभायात्रा, जयकारों और भक्ति में झूमे श्रद्धालु
X

गुरला (सत्यनारायण सेन)। गुरलां भीलवाड़ा जिले के गुरलां गांव में तेजा दशमी के पर्व पर आज गांव में वीर तेजाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भक्तों ने ध्वज लहराते हुए और डीजे पर बजते धार्मिक भजनों पर जमकर थिरकते हुए भागीदारी निभाई। शोभा यात्रा वीर तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर से रवाना हुई और सदर बाजार तथा जैन मन्दिर, बड़े मंदिर व सदाबहार महादेव मंदिर,बस स्टैंड से होकर गुजरी।

जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और फूलों की वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। तेजाजी महाराज के जयकारों से वातावरण पूरी तरह धर्ममय बन गया। शोभा यात्रा में वीर तेजाजी महाराज की जोत साथ में लेकर चल रहे थे,मन्दिर में सुंदर झांकी सजाई गई। जबकि कई महिला पुरुष भक्तों को भोपा का भाव भी हुए। इस मौके पर छोटे बड़े युवा बुजुर्ग सभी भक्तगण श्रद्धा और उत्साह से थिरक उठे। रात्रि जागरण के तहत देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे भक्तजन मौजूद रहे।

Tags

Next Story