आकोला में भारतीय किसान संघ का कृषि समस्याओं को लेकर ज्ञापन

आकोला( रमेश चंद्र डाड) कस्बे में भारतीय किसान संघ का कृषि समस्याओं को लेकर ज्ञापन ग्राम पंचायत भवन पर ई मित्र संचालक को दिया। भारतीय किसान संघ के जिला अफीम आयाम प्रमुख रामपाल जाट ने बताया कि आकोला व खजीना के किसानों की कृषि ,सिंचाई ,बिजली ,सहकारिता ,फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य व फसल विपणन राजस्व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरना देकर ज्ञापन ई मित्र संचालक राजू सुथार को दिया। इस मौके पर खजीना ग्राम समिति अध्यक्ष उदयलाल जाट तहसील बडलियास आयाम प्रमुख भंवर लाल सुथार, ग्राम समिति मंत्री जगदीश भारती, युवा प्रमुख रामसुख सुथार अंबालाल जाट, महावीर जाट,महिला सदस्य संजू जाट तथा आकोला इकाई सदस्य चांदमल डाड,लादू लाल श्रोत्रिय व सांवर मल बलाई , जीवा का खेड़ा में भंवर लाल जाट के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा।
