तेज बारिश से ग्रामीणों को भारी नुकसान, प्रशासन ने किया निरीक्षण

तेज बारिश से ग्रामीणों को भारी नुकसान, प्रशासन ने किया निरीक्षण
X

भीलवाड़ा। गिरडिया ग्राम पंचायत के सालरियां, नरसिंहपुरा सहित अन्य गांवों में हुई तेज बारिश के चलते ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण कई ग्रामीणों के मकान, पशुगृह, छप्पर और दुकानें अतिग्रस्त हो गईं। स्थिति का जायजा लेने के लिए सरपंच देवी लाल गुर्जर, पटवारी लक्ष्मी नारायण बैरवा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर घर-घर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से हाल-चाल जाना।

सरपंच देवी लाल गुर्जर ने बताया कि नारायण तेली, शंकर गुर्जर, कुमार भील, गुर्जर, गाडरी, तेली, खारोल समाज के अनेक किसानों की फसल और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए फॉर्म भरवाकर सरकार से मुआवजा दिलवाया जाएगा, जिससे अनेक गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।

वहीं, क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि अधिक बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शत-प्रतिशत गिरदावरी करवाई जाए, ताकि सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके। इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु को पत्र भी लिखा है।


Tags

Next Story