तीन दिन बंद रहेगी हमीरगढ़ फाटक

X
By - vijay |2 Sept 2025 11:26 PM IST
हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर मंडपिया-हमीरगढ़ स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 73 पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य के लिए 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक बंद रहेगी। इस समपार फाटक से गुजरने वाले यातायात के लिए आरयूबी 74 तखतपुरा से रोड यातायात सुचारू रहेगा। आमजन उक्त रास्ते का उपयोग कर सकता है।
Next Story
