दो दिवसीय तेजाजी मेले का समापन ,भजन संध्या में झूम उठे लोग

दो दिवसीय तेजाजी मेले का समापन ,भजन संध्या में झूम उठे लोग
X

मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में रायला रोड पर स्थित तेजाजी मंदिर का चल रहे कार्यक्रम एवं दो दिवसीय मेले का समापन हुआ , मेले में आसपास के क्षेत्र से ग्रामीण भारी संख्या में उमड़े इस वर्ष अच्छे मानसून के चलते लोगों में खरीदारी का भी उत्साह दिखाई दिया । छोटे बच्चों ने झूले वह चकरी पकवानों का आनंद लिया । महिलाओं ने घरेलू सामान की खरीददारी की सुबह से ही तेजाजी के मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी ।

वहीं करजालिया ,मोड का निंबाहेड़ा भगवानपुरा ,हरिपुरा , ब्रह्मपुरी सहित कई गांव से ढोल नगाड़ों के साथ निशान लेकर तेजाजी के मंदिर पर पहुंचे और निशान चढ़ाया ।

वही तेजाजी का कस्बे में जुलूस निकाला गया जुलूस में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान अलग-अलग समाजों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए नाश्ते वह अल्पाहार की व्यवस्था की गई , वहीं मंगलवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक शाम तेजाजी महाराज के नाम आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक देव का दीवाना , भेरूलाल बारेठ सहित धर्मराज ने भजनों की प्रस्तुति दी विधि विधान से चल रहे तेजाजी के मेले का समापन के मौके महाप्रसाद वितरित किया गया।

Tags

Next Story