संतोष कॉलोनी में निकली चारभुजा नाथ की भव्य शोभायात्रा, नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत

संतोष कॉलोनी में निकली चारभुजा नाथ की भव्य शोभायात्रा, नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर संतोष कॉलोनी स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से भगवान ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे और श्रद्धा-भाव के साथ निकाली गई। मंदिर के मीडिया प्रभारी श्री मनोज व्यास ने जानकारी दी कि यह नगर भ्रमण मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर, डीजे, ढोल-नगाड़ों, चंग थाप और आकर्षक बेवाण में विराजमान ठाकुर जी के साथ निकाला गया।

नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा ठाकुर जी का जगह-जगह भव्य स्वागत, आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

मंदिर सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि मंदिर सेवा समिति द्वारा यह शोभायात्रा बुधवार को सायं 3:30 बजे मंदिर से आरंभ हुई और रात्रि 7:30 बजे पुनः मंदिर में वापसी हुई। शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने ठाकुर जी संग गुलाल और फूलों की होली खेलते हुए पर्व का उल्लासपूर्वक आनंद लिया।

पूरे आयोजन में भक्तिभाव, उल्लास और लोक सांस्कृतिक रंगों की छटा देखने को मिली, जिससे नगरवासी भावविभोर हो उठे। जलझूलनी एकादशी का यह पर्व इस बार विशेष भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया।

Next Story