दांथल श्याम को नोका में कराया जलविहार, लगाया विशाल छप्पन भोग

दांथल श्याम को नोका में कराया जलविहार, लगाया विशाल छप्पन भोग
X

गेंदलिया क्षेत्र के गांवो में बुधवार को जलझूलनी एकादशी पर चारभूजा नाथ को पंचाअमृत के साथ दुग्धाभिषेक कर भगवान के बेवाण निकले और जलझूलने के लिए बनास नदी गए। गेंदलिया गांव में भगवान चारभुजा नाथ ,नरसिंह भगवान के मन्दिर पर हवन, अनुष्ठान अभिषेक कर सुख शांति की कामना की .




दांथल निवासी कमलेश भारती ने बताया कि दांथल गांव में स्थित दांथल श्याम को पंचाअमृत दुग्धाभिषेक कराया गया साथ ही अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ग्यारह क्विंटल शक्कर का छप्पन भोग लगाकर दूध तलाई में भगवान को कराया जलविहार ।ग्रामीणों ने भगवान के बेवाण गांव के प्रमुख मार्गो से ढोल नगाड़ों के साथ निकले तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण स्त्री पुरुष छोटे बच्चे नाचते गाते चल रहे थे। दांथल श्याम की रेवाड़ी में जिले से आये कलाकारों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया जिसे हजारो की संख्या में ग्रामीण देखने पहुचे । देर रात्रि बारह बजे विशाल महाआरती के बाद भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ।बेवाण बनास नदी किनारे पहुंचे जहां जलविहार किया तथा आरती हुई प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद प्रमुख आरती बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर हुई उसके बाद सभी बेवाण पुनः अपने मंदिर पहुंचे। निकटवर्ती जीत्या, सुठेपा,आमा ,रेणवास, पीपली, कांदा भाकलिया, खरेड, अमरतिया ,पितास, सोलंकियों का खेड़ा, महेशपुरा, अड़सीपुरा, उदलियास सहित दर्जनों गांव में भगवान के बेवाण जलझूलन गए।

Tags

Next Story