नाहरी गांव में फिर पैंथर का आतंक, गाय के बछड़े को बनाया शिकार

X

बागोर (कैलाश शर्मा)। रायपुर क्षेत्र के नाहरी गांव में पैंथर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन मवेशियों पर हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार रात को पैंथर ने गांव के दिनेश टेलर के नोहरे में घुसकर गाय के बछड़े का शिकार कर डाला।

ग्रामीण पवन लाठी ने बताया कि नोहरे की दीवार करीब 10 फीट ऊंची है, बावजूद इसके पैंथर कूदकर भीतर पहुंचा और बछड़े को मार डाला। सुबह जब गाय मालिक दूध निकालने गया तो उसने बछड़े को मृत पाया।





पिछले एक महीने से नाहरी गांव में पैंथर के हमले लगातार हो रहे हैं। अब तक चार मवेशियों को वह शिकार बना चुका है। खेतों में आए दिन पगमार्ग (पगचिह्न) नजर आते हैं, जिससे किसान व ग्रामीण सहमे रहते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। कुछ दिन पहले पिंजरा लगाया गया था, लेकिन उसमें पैंथर फंसा नहीं। इससे पहले कापड़िया और चंदरास गांवों में भी पैंथर कई मवेशियों को मार चुका है। कापड़िया में तो उसने एक महिला और बच्चे पर भी हमला कर दिया था।

ग्रामीण अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि इस आतंक से राहत मिल सके।

Next Story