पिता ने लगाई बेटे के खुदकुशी के कारणों की जांच की गुहार, एसपी को दिया प्रार्थना-पत्र

भीलवाड़ा बीएचएन। न्यू पटेलनगर के मोहित पाराशर के खुदकुशी के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका। नवनीत पाराशर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर बेटे की खुदकुशी के कारणों की जांच की मांग की है।
न्यू पटेलनगर निवासी नवनीतकुमार पाराशर ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना- पत्र दिया। पाराशर ने प्रार्थना-पत्र में बताया कि 16 अगस्त को वह, पत्नी के साथ माताजी के दर्शन करने पांसल गांव गये थे। घर पर बेटा मोहित पाराशर व बेटी आरती पाराशर थे। शाम साढ़े छह बजे जब वे मंदिर से लौटे तो पुत्री घर के बाहर बैठी थी। अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अटका हुआ था। दरवाजा खोला तो पुत्र मोहित कमरे में पंखे के कड़े से लटका हुआ था। आस-पास के लोगों की मदद से मोहित को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नवनीत पाराशर ने प्रार्थना-पत्र में बताया कि खुदकुशी से दो-तीन दिन पहले भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। मोहित में व्यवहारिक बदलाम भी आने लगे थे। वह तनाव में रहने लगा था, लेकिन उसने परिवारजन को कभी कुछ नहीं बताया।
नवनीत ने जिला पुलिस अधीक्षक से बेटे मोहित के आत्महत्या के कारणों के साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने, बैंक खाता पासबुक एंट्री निकाल कर गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार की है।
