धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा -

जिले के हरणी कलां ग्राम में स्थित बाबा रामदेव मंदिर और श्री सगस बाबाजी स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आज जिला अतिरिक्त कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष भैरूलाल बलाई ने बताया कि अतिक्रमण के कारण धार्मिक आयोजनों और पार्किंग के लिए जगह की कमी हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सचिव मोहनलाल बलाई ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर का रजिस्ट्रेशन है और यह गांव वालों की आस्था का केंद्र है। मंदिर के आसपास हजारों की संख्या में नागरिकों का निवास है, और नवरात्रों में यहां हजारों की भीड़ उमड़ती है। अतिक्रमण के कारण देव स्थानों और मंदिर की दीवार को भी घेर लिया गया है। इससे रात्रि जागरण जैसे कार्यक्रमों में साफ-सफाई और आवागमन में दिक्कतें होती हैं।

कोषाध्यक्ष किशन लाल सालवीं ने बताया कि विधायक महोदय द्वारा हाई मास्क लाइट लगवाने की योजना है, लेकिन अतिक्रमण के कारण ये लाइटें जमीन पर नहीं लग पा रही हैं। पूरे भादवा महीने में होने वाले कार्यक्रमों में कूड़ा-कचरा फैलने से भी काफी परेशानी होती है।

मंत्री समाजसेवी नारायणलाल सालवीं ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की गई कि माताजी चौक, रामदेव चौक और श्री सगस जी चौक से अतिक्रमण हटाने की कृपा करें, ताकि धार्मिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।

इस दौरान चेतन सालवीं, गोविन्द, निर्मल, शंकर, मुकेश, काना, सुखा, दीपक, हेमेन्द्र, बंशीलाल, भीम, शंकर, श्रवण, प्रहलाद एवं समस्त सालवीं समाज के आमजन उपस्थित थे।

Next Story