भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
X

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी).भारतीय किसान संघ तहसील हमीरगढ़ द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन प्रधानमंत्री, केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री को तहसीलदार हमीरगढ़ के माध्यम से दिया गया।ज्ञापन में बताया की

सभी कृषि आदानों से GST खत्म हो, आयात निर्यात नीति किसान हितैषी हो, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी हो, मौके पर चल रहे रास्ते किसान हित में दर्ज रिकॉर्ड हो, ग्राम पंचायत द्वारा गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर नरेगा में विकसित हो, गांवों में स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित हो, अतिवृष्टि से नष्ट फसलों की त्वरित गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए, बीमित फसलों का क्लेम समय पर दिया जाये, आपदा अनुदान राशि फसल लागत आधारित सुनिश्चित हो, हर खेत को सिंचाई का पानी सुनिश्चित हो, बकरी पालन मुर्गी पालन मछली पालन की भांति गो पालन योजना बनाई जावे, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित हो, फसल बुवाई से पूर्व खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो, बकाया आपदा अनुदान राशि फसल बीमा राशि क्लेम भुगतान अविलंब किया जावे तथा ग्राम पंचायत ओज्याड़ा में GSS स्थापित की जावे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामेश्वरलाल अहीर, मंत्री नारायणलाल सुवालका, सहकारिता प्रमुख सीताराम अहीर, प्रभारी बद्रीलाल जाट (प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख) एवं कई किसान उपस्थित रहे।

Next Story