बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

भीलवाड़ा BHNएल.डी. पब्लिक स्कूल, बाबा धाम, श्याम नगर में गुरुवार को 69वीं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की 14 वर्षीय छात्र बॉक्सिंग प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय खेल आयोजन में जिले के 18 विद्यालयों के 104 प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और अनुशासन की नींव भी रखते हैं। उन्होंने विशेष रूप से बॉक्सिंग जैसे खेलों को बच्चों में जुझारूपन और साहस की भावना को मजबूत करने वाला बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक भंवरलाल कुमावत ने की, जिन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करती हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गोवर्धन सिंह कटार , रामलाल कुमावत , जगदीश कुमावत , अर्जुन देवलिया , पार्षद साई राम, और रेलवे विभाग से डायरेक्टर प्रेमचंद गर्ग उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि गोवर्धन सिंह कटार ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करते हैं। उन्होंने खेलों को समाज को एकजुट करने और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम भी बताया।
प्रतियोगिता का आरंभ खिलाड़ियों की आकर्षक परेड के साथ हुआ, जिसके बाद शुरुआती मुक़ाबलों ने दर्शकों और अभिभावकों में जोश भर दिया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए अभिभावकों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
शुभारंभ समारोह में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, और अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
विभिन्न भार वर्गों में तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में विद्यालय निदेशक भंवरलाल कुमावत ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, अभिभावकों, कोच राकेश कुमार जोशी, योगेंद्र कुमार छिपा, अशोक कुमार खटीक, दीपक कोली, सचिन टॉक, आशिता चौधरी और टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया। मंच का सफल संचालन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डियास के शिक्षक भंवरलाल कुमावत ने किया।
