बासड़ा में स्कूल खेल मैदान पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा, ग्राम पंचायत ने तहसीलदार को लिखा पत्र

गुरलां बदरी लाल माली: गुन्दली ग्राम पंचायत ने बासड़ा गांव में स्कूल के खेल मैदान और चारागाह भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे को लेकर तहसीलदार भीलवाड़ा को पत्र लिखा है।
ग्राम पंचायत के पत्र में कहा गया है कि खाता संख्या 17/7, 17/1, 289, 292, 442, 828, 830, 97/2, 95/5, 50 में भू-माफिया अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। यह कब्जा पूरी तरह गैरकानूनी है और ग्रामीणों में आक्रोश फैल चुका है।
पत्र में बताया गया है कि पिछले छह महीनों से ग्रामीण सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। ग्राम पंचायत ने तहसीलदार से अनुरोध किया है कि वे तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को रोकें और गांव में शांति बनाए रखें।
ग्राम पंचायत के अनुसार, यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भू-माफियाओं के हौसले और बुलंद होंगे, जिससे गांव में तनाव बढ़ सकता है।
