कीचड से लोग परेशान

कीचड से लोग परेशान
X

बनेड़ा ओपी शर्मा।उपखण्ड सर्किल के चमनपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड न 9 मे कीचड से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव देवपुरा जो कि चमनपुरा पंचायत के वार्ड नं 9 में आता है इस गांव की सड़क बारिश के कारण पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने वालों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से पैदल तो क्या दुपहिया वाहनों से निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। आम रास्ते पर फैल रहे ये किचड़ और सड़क पर पडे खड्डों के कारण दुपहिया वाहनों के फिसलने से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं

Next Story