सांसद अग्रवाल को जन्मदिन से पहले बधाईयां देने पहुंचे मित्र समर्थक,कटे केक, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
भीलवाड़ा (हलचल) – सांसद दामोदर अग्रवाल का जन्मदिन शुक्रवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता जन्मदिन से एक दिन पहले ही बधाई देने उनके निवास पर पहुंचने लगे। स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से भाजपा नेता और समर्थक अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने आए। इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार केक काटा गया और कार्यकर्ताओं ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें शुभकामनाएँ दी।
अजमेर से नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन अपने साथियों के साथ पहुंचे और शॉल बुके के जरिए सांसद को बधाई देते हुए अजमेर से विशेष रूप से बनाकर लाया गया केक काट कर अग्रवाल का मुंह मीठा कराया गया ,इस मौके पर भीलवाड़ा हलचल के सीईओ राजकुमार माली, पिंकू खोतानी, ओम साईं राम और रामस्नेही चिकित्सालय के दीपक लड्ढा के साथ सहित कई स्थानीय और बाहरी कार्यकर्ताओं ने भी जन्मदिन पर अग्रवाल को शुभकामनाएँ दी।
जन्मदिन समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अग्रवाल उत्सव भवन में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। भवन को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और झिलमिलाती सजावट से सजाया गया है। शुक्रवार को जन्मदिन के मौके पर दिन भर ढोल नगाड़ों की आवाज और आतिशबाजी की गूंज सुनाई देगी। प्रदेशभर से भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी समारोह में शामिल होंगे।
सांसद अग्रवाल का जन्मदिन उनके नेतृत्व, जनसेवा और लोकप्रियता का प्रतीक माना जाता है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्य और जनकल्याण योजनाओं ने लोगों में उनके प्रति उत्साह और लगाव बढ़ाया है।
