नाहरी गांव में पैंथर का आतंक, प्रशासन ने लगवाए पिंजरे और कैमरे

बागौर (कैलाश शर्मा)।
रायपुर क्षेत्र के नाहरी गांव में पैंथर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को पैंथर ने गांव में बछड़े का शिकार कर दहशत फैला दी। घटना की जानकारी भीलवाड़ा हलचल में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया।
रायपुर उपखंड अधिकारी करुणा लाहोटी वन विभाग की टीम के साथ नाहरी गांव पहुंचीं और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गांव के मुख्य मार्गों पर तीन पिंजरे और दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही, दिन-रात निगरानी के लिए दो वनकर्मियों को गांव में तैनात करने के आदेश दिए।
इस मौके पर आशाहोली गिरदावर पुष्पेंद्र टेलर, हल्का पटवारी अर्जुन महर्षि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीण पवन कुमार लाठी ने बताया कि अखबार में खबर छपते ही प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पैंथर को पकड़ा नहीं जाता, तब तक गांव में भय का माहौल खत्म नहीं होगा।
