मोड़ का निंबाहेड़ा में शांति एवं सौहार्द से निकाला बारावफात का जुलूस

मोड़ का निंबाहेड़ा में शांति एवं सौहार्द से निकाला बारावफात का जुलूस
X

मोड का निम्बाहेड़ा। मोड का निम्बाहेड़ा में शांति एवं सौहाद्र्ध और शांतिपूर्ण तरीके से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारावफात का जुलूस निकाला गया।

जुलूस जामा मस्जिद मुस्लिम मोहल्ले से शुरू होकर मुख्य बाजार, माली मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, बस स्टैंड, महावीर गंज होते हुए छापरवाले बाबा के यहां संपन्न हुआ । जुलूस का कांग्रेस ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण खटीक के द्वारा पुष्प वर्षा कर माला एवं साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया गया । वार्ड पंच लीला देवी खटीक, आशिके रसूल कमेटी के सदर असलम मोहम्मद, सचिव अल्ताफ मोहम्मद, कोषाध्यक्ष आसिफ मंसूरी , डॉक्टर गुलाब नबी, आसिफ मोहम्मद, उप सरपंच आमना बानो सिराजुद्दीन, छोटू खान मंसूरी, कमाल मोहम्मद टॉक, हाजी कमाल मोहम्मद, हाजी शरीफ मोहम्मद, हाजी मोहम्मद हनीफ, हाजी नूर मोहम्मद, हाजी चांद मोहम्मद ,याकूब मोहम्मद, अयूब मोहम्मद , शब्बीर मोहम्मद ,इकबाल मोहम्मद,इरशाद मोहम्मद, जाकिर मोहम्मद, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद इदरीश, हनीफ मोहम्मद, आशिक मोहम्मद, शाहरुख मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में समाजजन और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Next Story