शिक्षक दिवस पर अनोखी मिसाल : भोजपुरा विद्यालय के शिक्षकों ने किया रक्तदान

---
भीलवाड़ा (हलचल)। “शिक्षक वही जो पढ़ाई के साथ समाज को नई दिशा दे” – इस संदेश को साकार करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुरा (मांडल) के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजसेवा की मिसाल पेश की।
विद्यालय के शिक्षकों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुँचकर रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवनदान देने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम रक्तवीर विक्रम दाधीच के सानिध्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक
विनोद कुमार जोशी
नवीन कुमावत
दिनेश कुमार बारेठ
शोभा लाल माणमया
राजेंद्र कुमावत
दिनेश आसारी
ने रक्तदान किया। इन शिक्षकों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह सीधे किसी की जिंदगी बचाने का साधन बनता है।
विद्यालय परिवार ने शिक्षकों की इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बाँटते, बल्कि अपने कर्मों से भी समाज को नई दिशा दिखाते हैं। यदि गुरु सेवा और त्याग का संदेश देंगे, तो शिष्य भी निश्चित रूप से इसका अनुसरण करेंगे।
✍️ “शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं। समाज के लिए किए गए छोटे-छोटे कार्य ही भविष्य की पीढ़ियों को बड़ा संदेश देते हैं।”
शिक्षक दिवस पर किया गया यह रक्तदान कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाते हैं और युवाओं को सेवा की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
