महुआ शाखा में वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Sept 2025 4:13 PM IST
महुआ। केंद्रीय सहकारी बैंक भीलवाड़ा की शाखा महुआ द्वारा दुग्ध उत्पादक व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों हेतु वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किया गया। शाखा प्रबंधक श्री विनीत माहेश्वरी ने बचत एवं मियादी जमाओं के लाभ, खाता खोलने की प्रक्रिया तथा माइक्रो एटीएम सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित बचत, समय पर ऋण चुकौती एवं डिजिटल लेन-देन से ग्रामीणों की आर्थिक प्रगति संभव है तथा माइक्रो एटीम के उपयोग से सहकारी समितियों से जुड़े गोपालक एवं ग्रामीण नकद निकासी, बैलेंस जांच एवं लेन देन समिति पर ही कर सकते है, बैंक शाखा तक बार–बार आने की आवश्यकता नहीं रहेगी ।
Tags
Next Story
