आजाद चौक में रामलीला मंचन को लेकर ध्वज स्थापित

आजाद चौक में रामलीला मंचन को लेकर ध्वज स्थापित
X

भीलवाड़ा (हलचल)। आजाद चौक में होने वाले श्री रामलीला मंचन की तैयारियां जोरों पर हैं। श्री रामलीला कमेटी की ओर से शारदीय नवरात्र में आयोजित होने वाले इस मंचन का श्री गणेश शुक्रवार को हनुमान जी का ध्वज स्थापित करके किया गया। यह ध्वज बालाजी मार्केट स्थित पेच के बालाजी मंदिर से लाया गया, जिसे पंडित आशुतोष शर्मा के सानिध्य में पूरे विधि-विधान के साथ मंचन स्थल पर स्थापित किया गया।

इस मौके पर कमेटी के कई पदाधिकारी और कलाकार मौजूद रहे, जिन्होंने मंचन की सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। अध्यक्ष मंजू पोखरना, अशोक पोखरना, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी, पंडित गोविंद व्यास, कैलाश पारीक, भेरूलाल सेन, लादू लाल भांड, देवेंद्र सिंह राठौड़, मोहनलाल चौधरी, अलका शर्मा ,सुशीला जोशी, मंगल मूर्ति पाराशर, घनश्याम छिपा, नंदकिशोर जीनगर, सुनील पोखरना, अशोक शर्मा, दीपक सोनी, रवि कच्छावा, रमेश कसारा, कमल कसारा, आदित्य पोखरना, गंगाराम पारीक, तुलसीराम सिंधी, माया सालवी, माया पारीक, गायत्री पारीक, ममता शर्मा, पुष्पा मेहता, पिंकी सोनी, पारस चौधरी, मीना मनोरी, गोपाल कसारा, राजकुमार ट्रेलर, प्रशांत भांड, अमन पाराशर आदि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

रामलीला का मंचन 22 सितंबर से प्रारंभ होगा जिसकी प्रतिदिन तैयारी रात से 8 बजे से 10 बजे तक आजाद चौक रामलाल रंगमंच पर चल रही है। उल्लेखनीय है कि‍ हनुमान जी का ध्वज स्थापित होने के बाद, अब भीलवाड़ा के लोग इस साल के रामलीला मंचन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही शुरू होने वाला है। इस मंचन से शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल छा जाएगा।

Tags

Next Story