मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया

मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया
X

भीलवाडा BHN

युवा जनहित सेवा समिति एवं भिश्ती सक्का अब्बासी महासभा भीलवाड़ा द्वारा 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सिटी कन्ट्रोल रूम के सामने छबील लगाई गई।

समिति अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते हुवे बताया कि शहर काजी मुफती असरफ जिलानी अजहरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर सहित पूर्व नेता प्रतिपक्ष अब्दुल सलाम मंसूरी, वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष हमीद रंगरेज, पूर्व पार्षद जहूर अली डायर, भाजपा नेता हमीद मोहम्मद शेख, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष इरफान शेख का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया।

इस मौके पर रफीक सिलावट, आरीफ मेवाफरोश, रियाज पठान, मुस्लिम रॉयल गु्रप के चैयरमेन शहबुद्दीन शेख, एडवोकेट शहजाद रंगरेज, कालु शेख, जहीरूद्दीन मेवाफरोश, आमीन पठान, फारूक हुसैन, अब्दुल रहीम, यासीन घोसी, उम्रदराज कुरैशी, अबरार कुरैशी, इरफान सिलावट, कानूनी सलाहकार एडवोकेट हसन खान, फरमान बेग, वसीम शेख, अय्युब रंगरेज आदि उपस्थित थे।

Next Story