देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम - कोठारी

By - bhilwara halchal |5 Sept 2025 6:22 PM IST
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कहा की देश के विकास में शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है ।
कोठारी आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा की शिक्षक हम सभी के जीवन में बहुत बड़ी भूमिका अदा करते हैं । आज देश की प्रगति के पीछे कहीं ना कहीं भारत के शिक्षको का ही हाथ है जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से कितने ही प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर ,डॉक्टर और सैनिक देश की सेवा हेतु प्रदान किए हैं ।
आज के इस शुभ अवसर पर सभी शिक्षकों को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति नमन करते हुए उनका आभार प्रकट किया है ।
समारोह में शिक्षा विभाग के रामेश्वर बाल्दी सहित शिक्षक एवं शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Next Story
